मीडिया के इस्तेमाल के लिए वेब पेज में इंफो-ग्राफिक्स को भी शामिल किया गया है।इंफो-ग्राफिक्स पीआईबी ट्विटर हैंडल पर शार्ट ऑडियो क्लिप तथा वीडियो क्लिप ट्वीट करेगा। संवाददाता सम्मेलनों और मीडिया संवाद में प्रस्तुति को इसमें भी अपलोड किया गया है। वेबपेज का एक लिंक बनाया गया है जहां मंत्रियों के साक्षात्कार भी देखे जा सकते हैं। (वार्ता)