Modi cabinet big decision : मोदी मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिवाली का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत अंक बढ़ाने की मंजूरी दी। यह वृद्धि एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं समेत 6 फसलों पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपए बढ़ाकर 2,425 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने रबी सत्र की फसलों के लिए गैर-यूरिया उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया।