नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोटर वाहन कानून में बदलाव के बाद यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराने की पहल का असर चार महीने बाद दिखेगा, जब लोग नियमों का पालन करने के अभ्यस्त हो जायेंगे और तब पुलिस को एक भी चालान नहीं काटना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अब वह जमाना बीत गया जब नियमों का पालन नहीं हो और काम चलता रहे। नागरिकों में भी जवाबदेही का भाव होना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि चार महीने बाद पुलिस को एक भी चालान नहीं काटना पड़ेगा, क्योंकि लोग अनुशासित रवैया अपना लेंगे और कानून में सख्ती का यही मकसद है।