आप नेता संजयसिंह ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अरविन्द केजरीवाल ने कपिल को बुलाकर घूस ली थी। केजरीवाल के किस रिश्तेदार के लिए जमीन की डील हुई, मिश्रा को उसका नाम बताना चाहिए। स्वयं कपिल मिश्रा की रिपोर्ट में ही केजरीवाल का नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि कपिल मंत्री पद जाने से बौखला गए हैं और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।