रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं वडनगर के लोगों से आज मिले प्रेम से भाव-विह्वल हूं। इसने मुझे और उत्साह के साथ देश सेवा करने की नई ऊर्जा दी है। अपनी जन्मस्थली के लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास करते हुए उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक के अपने सफर का जिक्र किया।
मोदी ने कहा, 'भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जहर पीने और उसे पचाने की शक्ति दी। इसी क्षमता के कारण मैं 2001 से अपने खिलाफ विष वमन करने वाले सभी लोगों से निपट सका। इस क्षमता ने मुझे इन वर्षों में समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करने की शक्ति दी।'
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा वडनगर से शुरू की और अब काशी पहुंच गया हूं। वडनगर की भांति काशी भी भोले बाबा की नगरी है। भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे बहुत शक्ति दी है और यही ताकत इस धरती की ओर से मेरा सबसे बड़ा उपहार है।' (भाषा)