झोपड़ी में रहते हैं 'ओडिशा के मोदी' प्रताप चंद्र सारंगी, मोदी कैबिनेट में बने मंत्री

विकास सिंह

शुक्रवार, 31 मई 2019 (10:22 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल हुए जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा है, वो है ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी। उन्होंने राज्यमंत्री के पद की शपथ ली है। सोशल मीडिया पर ‘ओडिशा के मोदी’ के नाम से मशूहर प्रताप चंद्र सारंगी मोदी कैबिनेट में शामिल ऐसे मंत्री हैं जो देश के सबसे गरीब सांसद भी है।
 
साईकल से चलने वाले प्रताप चंद्र सारंगी उड़ीसा में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद सार्वजनिक मंच पर उनकी तारीफ कर चुके हैं।
बालासोर से सांसद 65 साल के प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा चुनाव में बीजेडी के करोड़पति उम्मीदवार रविंद्र जेना को हरा कर सभी को चौंका दिया। इससे पहले प्रताप सारंगी ने 2014 का चुनाव भी बालासोर से लड़ा था लेकिन हार गए थे। सारंगी नीलिगिरी विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।

अपनी समाजसेवा के लिए पहचाने जाने वाले प्रताप चंद्र सारंगी बालासोर के नीलिगिरी में एक झोपड़ी में रहते है और अधिकतर साईकल से चलते हैं। अपनी सादगी के लिए मशूहर प्रताप चंद्र सारंगी ने जब राज्यमंत्री पद  शपथ ली तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
'ओडिशा के मोदी' के नाम से मशूहर : लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रताप चंद्र सारंगी अचानक से अपनी सादगी के चलते सोशल मीडिया पर ओडिशा के मोदी के नाम से मशूहर हो गए। 65 साल के आविवाहित प्रताप चंद्र सारंगी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरह आध्यात्मिक है।
 
दो बार संन्यास लेने की इच्छा रख चुके प्रताप चंद्र सारगी समाजसेवा के लिए काम करते हुए उड़ीसा के पिछड़े इलाकों में कई स्कूल खोल चुके हैं। बच्चों में बेहद प्रिय प्रताप सांरगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में राज्यमंत्री बनाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी