नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के वीर योद्धाओं को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
मोदी ने कहा कि आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज गुरुवार को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)