modi surname row : 2 साल की सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, मोदी सरनेम मामला

शनिवार, 15 जुलाई 2023 (17:40 IST)
नई दिल्ली। modi surname row  : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में 2 साल की सजा पर रोक के लिए याचिका लगाई। मामला मोदी सरनेम का है। सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को सजा सुनाई थी। 
 
हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका : हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की उनकी पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया था। 
 
8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे : फैसले में कहा कि राहुल गांधी पहले से ही देशभर में 10 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट में राहुल की याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाती है तो राहुल की सांसदी बहाल हो जाएगी और वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी