‘रामचरितमानस’ का डिजिटल संस्करण शुरू करेंगे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को आकाशवाणी द्वारा तैयार महाकाव्य ‘रामचरितमानस’ का एक विशेष डिजिटल संस्करण रिलीज करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भोपाल घराने के प्रमुख गायकों द्वारा गाए गए गोस्वामी तुलसीदास कृत काव्य की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी ने कई वर्षों में की है और इसका विशेष रूप से हिन्दी प्रदेशों में नियमित रूप से प्रसारण किया जाता है।

प्रसारक का मानना है कि रामचरित मानस के डिजिटल संस्करण के साथ यह न केवल घरेलू श्रोताओं बल्कि विदेशों तक पहुंचेगी।

अधिकारियों ने कहा कि यह बड़े स्तर पर डिजिटल होने के आकाशवाणी के प्रयासों का हिस्सा है ताकि लोक प्रसारक वैश्विक स्तर पर श्रोताओं तक पहुंचे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें