अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।12 फरवरी, 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत 'प्रयागराज महाकुम्भ' में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
— Government of UP (@UPGovt) February 11, 2025
मेला क्षेत्र में सुचारु रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए दिनांक 11/02/2025 को प्रात: 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला… pic.twitter.com/0Y2zb4bS6S