नई दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ विजयादशमी का पर्व मनाने के लिए आज शाम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इनसे पहले के सभी प्रधानमंत्री प्राय: राजधानी दिल्ली में ही दशहरा समारोह में शामिल होते रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री इस परंपरा को तोड़ते हुए लखनऊ में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मोदी के शाम छह बजकर दस मिनट पर लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है और वह अमौसी हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर से ऐशबाग रामलीला मैदान के पास स्थित रस्तोगी कॉलेज परिसर पहुंचेंगे। हालांकि सड़क मार्ग को भी विकल्प के तौर पर तैयार रखा गया है।