अटलजी को देखने तीसरी बार एम्स गए मोदी

शुक्रवार, 29 जून 2018 (14:47 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे। यहां वाजपेयी का इलाज चल रहा है। 
 
यह तीसरा मौका है जब मोदी पूर्व प्रधानमंत्री को देखने पहुंचे। वाजपेयी को गुर्दे में संक्रमण, सीने मे तकलीफ, मूत्रनलिका में संक्रमण के चलते यहां 11 जून से भर्ती हैं।
 
मोदी ने एम्स में वृद्ध नागरिेकों के लिए राष्ट्रीय केंद्र की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री सफदरजंग अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी और आपातकालीन खंड का उद्घाटन किया।
 
उन्होंने एम्स में 300 बिस्तर वाले पावर ग्रिड विश्राम सदन और एम्स, अंसारी नगर तथा ट्रामा सेंटर को जोड़ने वाली सुरंग का उद्घाटन किया। एम्स के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के बाद मोदी वाजपेयी को देखने गए और करीब 10-15 मिनट वहां रूके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी