पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना तैयार

शुक्रवार, 29 जून 2018 (14:28 IST)
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ हर स्तर पर कार्रवाई करने के लिए हर समय तैयार है और यदि सेना को आदेश दिया जाता है तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को तैयार है।
          
शर्मा शुक्रवार को यहां पाक की गोलीबारी में कश्मीर के चमलियाल में गत 13 जून को शहीद हुए सहायक कमांडेंट जितेन्द्रसिंह के परिजनों से मुलाकात करने के बाद बातचीत कर रहे थे। शर्मा शहीद जितेन्द्रसिंह के आवास पर गए और उनके बलिदान पर अपनी श्रद्धांजलि दी।
 
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए सक्षम है और पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन पर सेना द्वारा माकूल जवाब दिया गया।
 
पाकिस्तान से आंतकियों की घुसपैठ के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब, जम्मू और राजस्थान सहित कई इलाकों में सेना की सतर्कता और लगातार की जा रही निगरानी से इस पर अंकुश लगा है और इसकी रोकथाम के लिए और कड़े उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना की चौकसी के कारण घुसपैठ की घटनाओं पर अंकुश लगा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी