मोदी ने की कोरोना पीड़ित ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

बुधवार, 8 जुलाई 2020 (11:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के कोरोनावायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने टवीट कर कहा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना भी करता हूं।
ALSO READ: ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो Coronavirus की चपेट में
बोलसोनारो ने मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। बोलसोनारो ने कहा कि मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता।
ALSO READ: ब्राजील में बैन हुआ WhatsApp Pay, भारत में होगा लांच
इससे पहले मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने 3 बार कोविड-19 जांच कराई थी जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
 
ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों और इस महामारी से मौत के मामलों में दुनिया में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी