कोर्ट में पेश हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, ED को मिली 6 नवंबर तक कस्टडी

Webdunia
मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (21:04 IST)
मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने अदालत में पेश किया।
 
ईडी की तरफ से कोर्ट में अनिल देशमुख की 14 दिन की रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी दी है। 
 
एजेंसी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह अदालत में पैरवी की। इससे पहले अनिल देशमुख को सोमवार की देर रात तकरीबन 13 घंटों की पूछताछ के बाद निदेशालय ने गिरफ्तार किया।

पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह द्वारा उनके ऊपर लगाए गए 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी।

इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे खुद की मर्जी से एजेंसी के सामने पेश हुये क्योंकि वे कानून का सम्मान करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख