मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन 13 जून तक ED हिरासत में, तबीयत बिगड़ी

गुरुवार, 9 जून 2022 (11:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के दौरान बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया। अदालत के फैसले के कुछ ही देर बाद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया।
 
सत्येंद्र जैन को आज सुबह ईडी ने अदालत में पेश किया था। ईडी ने अदालत से सत्येंद्र जैन को 5 दिन की हिरासत में सौंपने की अपील की थी।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 जून को कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली थी।
 
सत्येंद्र जैन को धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी