नई दिल्ली। नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के चलते दिल्ली परिवहन विभाग अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है और इसके अंतर्गत जल्द ही दिल्ली में अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएगा इन वाहनों को स्क्रैप के लिए जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत 54 लाख से ज्यादा पुराने वाहन ज्यादा वाहन सड़कों से हटेंगे।
केंद्र सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी को लेकर बरती जा रही ढिलाई को देखते हुए इस पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तेत तहत दिल्ली में जल्द ही ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इनकी संख्या लगभग 54,39,394 है।