केरल में फिर आए 6000 से ज्यादा केस, दिल्ली में 44

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (21:27 IST)
नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर बुधवार को एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 61 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई।  
 
सरकारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 24 घंटे में 6 हजार 849 मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 6 हजार 46 लोग डिस्चार्ज हुए। 61 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई। राज्य में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्‍या 63 हजार 752 के करीब है, जबकि पिछले 24 घंटे में 69 हजार 334 सैंपल की जांच की गई। 
 
दिल्ली में 44 नए मामले : दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 44 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी की भी मौत नहीं हुई। 55 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 346 हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी