नई दिल्ली। भारत का मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें पता चला है कि निज्जर की गुरुद्वारा के समीप एक पार्किग में गोली मारी गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। खुफिया एजेंसी के मुताबिक जिस वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या हुई उस वक्त उसके साथ दो और लोग थे। फिलहाल वहां जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान जुटाने में जुटी हुई हैं और मृतक की भी अधिकारिक शिनाख्त प्रक्रिया जारी है।