Video : बीच सड़क पर अचानक भरभरा कर टूट पड़ा पहाड़, जान बचाने के लिए भागे लोग

मंगलवार, 25 जून 2019 (14:46 IST)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कशांग नाला के पास उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक ही पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर बीच सड़क पर गिर गया। पहाड़ के गिरने के कारण नेशनल हाईवे 5 पर ट्रैफिक जाम हो गया।
 

#WATCH Himachal Pradesh: Traffic on National Highway 5 blocked after a portion of the mountain fell on the road near Kashang Nala in Kinnaur, today. pic.twitter.com/BCzylTewGT

— ANI (@ANI) June 25, 2019
ट्रैफिक जाम लगने से सड़क के दोनों ही तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोग सड़क खुलने का इंतजार करते रहे।इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ में कुछ हलचल हो रही है और थोड़ी ही देर में पहाड़ का एक हिस्सा नीचे गिरने लगता है।

पहाड़ का हिस्सा गिरने पर पास ही खड़े लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। (Photo and Video Courtesy: ANI)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी