ब्लूमबर्ग के बिलोनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, शुक्रवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 3.012 लाख करोड़ रुपए (44.3 अरब डॉलर) हो गई। रिलायंस के शेयर ने कल 11,00 रुपए का स्तर तोड़ दिया। वहीं जैक मा के अलीबाबा समूह को इस साल 1.4 अरब डॉलर का घाटा हुआ है।
इस साल अंबानी की दौलत में 27.2 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है। इस दौरान रिलायंस ने अपनी पेट्रोकैमिकल क्षमता को बढ़ाकर दोगुना कर लिया और 4जी सेवा जियो को भी बड़ी सफलता मिली। इस महीने रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने 21.5 करोड़ टेलीकॉम ग्राहकों के साथ अपने ई-कॉमर्स कारोबार को अमेजन और वॉलमार्ट की तर्ज पर बढ़ाने का ऐलान किया।