जामिया मामले में बोले उद्धव ठाकरे, 'युवा बम' जैसे हैं विद्यार्थी

Webdunia
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (14:31 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ऐसा न करे, जिससे युवा भड़कें।
 
ALSO READ: बड़ा हमला, टुकड़े-टुकड़े गैंग तो आपकी आईटी सेल है मोदीजी
 
ठाकरे ने सवाल किया कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में क्या हो रहा है? यह जलियांवाला बाग कांड की तरह है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्‍स युवा बम की तरह हैं। अत: केन्द्र सरकार ऐसा कुछ नहीं करे, जिससे विद्यार्थी भड़कें। 

ALSO READ: नागरिकता संशोधन कानून को देखते हुए राज्यों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी
 
सब कुछ सुनियोजित : दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि जामिया मिलिया में सब कुछ सुनियोजित था। यह इससे भी लगता है कि प्रदर्शनकारी आंसू गैस का असर कम करने के लिए उस पर गीले कंबल लाकर डाल रहे थे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख