पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग और उसके दोस्त के बीच पैसों को लेकर विवाद था। इसी वजह से उसने दोस्त को फंसाने के लिए ये साजिश रची। पुलिस के मुताबिक 'X' पर पोस्ट कर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी। लिखा था कि इंडिगो की मुंबई-मस्कट, मुंबई-जेद्दाह और एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में 6 किलो RDX, 6 आतंकवादी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी मामलों पर सक्रियता से कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखना सुनिश्चित कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन में विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों की 19 उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली है और ये धमकियां अफवाह निकली हैं। इनपुट एजेंसियां