मौसम अपडेट : मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 29 जुलाई 2019 (07:58 IST)
मुंबई। मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़ जिले में छिटपुट स्थानों पर और मुम्बई शहर तथा उपनगरीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वानुमान किया है कि पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को व्यापक स्तर पर वर्षा होगी।
 
विभाग के मुंबई क्षेत्रीय केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि मुम्बई के पड़ोसी ठाणे और पालघर जैसे जिलों में सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। अधिकारी ने कहा कि वर्षा में मंगलवार के बाद कम होगी।
 
जिन जिलों में सोमवार को भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान हैं उनमें पुणे, कोल्हापुर, सतारा और नासिक शामिल हैं। भारी वर्षा के पूर्वानुमान वाले जिलों में नंदुरबार, जलगांव, धुले, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड, लातुर,उस्मानाबाद और जालना शामिल हैं।
 
विभाग ने कहा कि इन जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होगी। विभाग ने इसके साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में सप्ताह के बाकी दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है।
 
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हुए 24 घंटे के समयावधि के दौरान कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं ने क्रमश: 44.2 मिलीमीटर और 27.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
मुंबई और इसके उपनगर, ठाणे, पालघर और पुणे में 1 जून से 24 जुलाई के बीच सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार और शनिवार को पड़ोसी ठाणे जिले में भारी वर्षा से कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख