पुडुचेरी के निकट वामबाकिरापलयम में मछुआरों को जाल निकालने में मुश्किल हुई तो उन्हें लगा कि कोई बड़ी व्हेल मछली उनकी जाल में फंस गई है, लेकिन यह खुशी थोड़ी देर के लिए ही रही। जब जाल बाहर निकाला तो एक लंबी और भारी वस्तु देखकर वे उसे किनारे पर ले आए। इस वस्तु के मिलते ही आसपास सनसनी फैल गई। वस्तु के फोटो और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।
इस रहस्यमयी वस्तु के बारे में बताया गया कि रॉकेट लांचर की इस्तेमाल की जा चुकी ईंधन की टंकी हो सकती है। राजस्व एवं आपदा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रहस्यमयी वस्तु पीएसएलवी रॉकेट लांचर की इस्तेमाल की जा चुकी ईंधन की टंकी जैसी दिखाई देती है।
अधिकारी ने कहा कि हमने श्रीहरिकोटा में इसरो को इसके बारे में बताया है और इसका पूरा विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। इसकी लंबाई 13.5 मीटर है और इस पर एफएम 199 22/03/2019 लिखा हुआ है। (Photo courtesy: Twitter)