एन. बीरेन सिंह ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना, बयान को बताया मूर्खतापूर्ण टिप्पणियां, जानें क्या है मामला
उन्होंने कहा कि यह बिलकुल स्पष्ट हो कि भारत की एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। मोहम्मद यूनुस को संयम बरतना चाहिए। भारत जैसे देश के बारे में बिना सोचे-समझे टिप्पणी करना न केवल मूर्खतापूर्ण है बल्कि इसके ऐसे परिणाम होंगे जिनका उन्हें बाद में पछतावा हो सकता है।
भारत के पूर्वी हिस्से के 7 राज्य 7 बहनें कहलाते हैं : यूनुस ने यह टिप्पणी हाल ही में चीन की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के दौरान की। सोमवार को इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्वी हिस्से के 7 राज्य 7 बहनें कहलाते हैं। वे भारत के चारों ओर से जमीन से घिरे क्षेत्र हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बयान को आक्रामक और अत्यधिक निंदनीय बताया तथा पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ने वाले वैकल्पिक सड़क मार्गों की खोज को प्राथमिकता देने का आह्वान किया जिससे 'चिकन नेक' को प्रभावी रूप से दरकिनार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी रणनीतिक 'चिकन नेक' गलियारे से जुड़ी लगातार भेद्यता के विमर्श को रेखांकित करती है। 'चिकन नेक' जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है, यह सिलीगुड़ी शहर के चारों ओर का क्षेत्र है जो पूर्वोत्तर के 7 राज्यों को भारत से जोड़ता है।(भाषा)