आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार को 4 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। उसके बाद वे राजधानी के मध्य में स्थित लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिकों की शौर्य सम्मान सभा को सम्बोधित करेंगे।
भोपाल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यस्था के लिए हवाई अड्डे और शहर में उनके जाने के स्थानों पर करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, होटल और छात्रावासों सहित शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।