प्रधानमंत्री मोदी लांच करेंगे 'मैं नहीं हम' ऐप, उद्योग प्रमुखों से करेंगे मुलाकात

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (00:01 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 'मैं नहीं हम' पोर्टल एवं ऐप को लांच करेंगे और इस दौरान वे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं इलेक्ट्रानिक विनिर्माण पेशेवरों से चर्चा करेंगे। यह पोर्टल 'सेल्फ4सोसायटी' के थीम पर काम करता है और इससे आईटी पेशेवरों और संगठनों को सामाजिक सरोकार की दिशा में काम करने के लिए एक मंच मिलेगा।


इसके माध्यम से समाज के कमजोर तबके को प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सेवा में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह अनुमान किया जा रहा है कि इससे समाज हित में काम करने के प्रति उत्साहित लोगों की भागीदारी बढ़ सकेगी। इसके लांच के अवसर पर मोदी उद्योग प्रमुखों से मिलेंगे।

इस दौरान वे आईटी पेशेवरों, आईटी कर्मचारियों और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण संगठनों को भी संबोधित करेंगे। वे टाउनहॉल की तर्ज पर चर्चा करेंगे। इसमें देश के करीब 100 स्थानों पर आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विनिर्माण पेशेवरों को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से भी संबोधित करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी