हिन्दुत्व को लेकर नरेन्द्र मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (16:50 IST)
जोधपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिन्दुत्व को लेकर समझ पर सवाल उठाने के बाद मोदी ने पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है, इसे समझना आसान नहीं है।


उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने राजस्थान में शनिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्दू हैं, लेकिन वे हिन्दुत्व की नींव को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा था कि हिन्दुत्व का सार क्या है, गीता में क्या कहा गया है, इसका ज्ञान हर किसी को है, हर जगह फैला हुआ है। हर जीवित वस्तु के अंदर ज्ञान है। उन्होंने कहा कि मोदी किस तरह के हिन्दू हैं?

जोधपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है या नहीं, क्या राजस्थान इस मुद्दे पर वोट करेगा? उन्होंने कहा कि इस बार भी राजस्थान की जनता कांग्रेस के झूठ और मूर्खतापूर्ण तर्क को स्वीकार करने वाली नहीं है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने की यूनिवर्सिटी बन गई है।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि जो कहते थे कि राम तो काल्पनिक पात्र हैं, वे कह रहे हैं मोदी को हिन्दुत्व का ज्ञान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है। मोदी ने कहा कि इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, ऐसा दावा मैं कभी नहीं कर सकता, लेकिन नामदार कर सकते हैं। हिन्दुत्व तो हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता सोचते हैं कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है, लेकिन वे यह  भूल जाते हैं कि यहां की जनता ने भैरोंसिंह शेखावत को दो-दो बार सरकार बनाने का मौका दिया है। उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता सोचते हैं कि जाति समीकरण साध लेने से ही वोट मिल जाते हैं। राजनीति में कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी