नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि विश्व में व्यापक पैमाने पर मधु से तैयार होने वाले मोम की व्यापक मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है।
मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् संस्थान, पूसा में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित नानाजी देशमुख जन्म शताब्दी समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है। किसान मधुमक्खी पालन के माध्यम से भी अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं और उन्हें रोजगार भी मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में रासायनिक मोम की जगह मधु से तैयार होने वाले मोम की व्यापक मांग है। किसान मधुमक्खी पालन के दौरान मोम भी प्राप्त करते हैं, जिसकी बिक्री से उन्हें अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। इस आयोजन में पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। (वार्ता)