प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्तावित रैली में प्रकल्प के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया व प्रत्येक जिले में पेन्टिंग प्रतियोगिता, वाहन रैली, खेलकूद प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।