नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक पुस्तक लिखेंगे, जो युवाओं को समर्पित होगी। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव को दूर करने, शांतचित्त रहने और परीक्षा के बाद किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताएंगे। इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिए कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए।
प्रकाशक ने मोदी के हवाले से कहा, मैंने ऐसे विषय पर लिखना पसंद किया, जो मेरे दिल के काफी करीब है और जो युवा एवं युवा नीत आने वाले कल की बुनियादी सोच पर आधारित है। पैंग्वीन रैंडम हाउस के सीईओ गौरव श्रीनागेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के विचारों को प्रकाशित करके हर्षित हो रहे हैं, ताकि युवाओं के बारे में उनके संदेश को देश में पहुंचाया जा सके।