प्रधानमंत्री 'दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को लगभग 930 करोड़ रुपए की सामुदायिक निवेश निधि भी वितरित करेंगे।ALSO READ: सीएम योगी बोले, मोदी सरकार पर विश्वास करें, पहलगाम के गुनहगारों को जरूर मिलेगी सजाप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी की धरती से ₹13,480 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) April 24, 2025
यह ऐतिहासिक क्षण बिहार के विकास के नए युग की शुरुआत है।
#ModisangMithila #Bihar #NDA4Bihar pic.twitter.com/ThQdm4V1yM