व्यापार मंडल की मंगलवार को यहां हुई बैठक के बाद वाणिज्य सचिव रीता तेओतिया ने कहा, प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे में किन-किन मुद्दों पर बात होगी यह मैं नहीं कह सकती, लेकिन निश्चित रूप से यह (एच-1बी वीजा) भी संभावित मुद्दों की सूची में है।
अमेरिका द्वारा भारत सहित 16 देशों के साथ व्यापार असंतुलन को लेकर व्यापार की समीक्षा के बारे में सुश्री तेओतिया ने बताया कि निस्संदेह भारत इस सूची में नौवें स्थान पर है, लेकिन भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंध दोनों देशों के हित में हैं और हम उसे यही बताने की कोशिश करेंगे। इससे अमेरिका को सस्ते उत्पाद मिलते हैं। अमेरिका के आईटी उद्योग में भारतीय कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान है।