वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाउस बोट से गंगा की सैर भी करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री उनके स्वागत में दोपहर के भोज का आयोजन भी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे रहेंगे। मोदी और मैक्रों बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाएंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीनदयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। बाद में दोनों नेता अस्सी घाट जाएंगे। मोदी और मैक्रों अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन भी करेंगे। वाराणसी दौरे के दौरान मैक्रों के स्वागत में यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
वाराणसी के घाटों पर उन्हें कई झांकियां भी दिखाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी में दोपहर के भोज के बाद मैक्रों सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे, जबकि प्रधानमंत्री खुद पुलिस लाइन जाएंगे। अपराह्न में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।