मैक्रों को काशी घुमाएंगे मोदी

सोमवार, 12 मार्च 2018 (10:42 IST)
वाराणसी। भारत के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रो सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करेंगे। यहां उनके स्‍वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। यहां वैदिक मंत्रोच्चार और शहनाई वादन से उनका भव्य स्वागत होगा।

वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाउस बोट से गंगा की सैर भी करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री उनके स्‍वागत में दोपहर के भोज का आयोजन भी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे रहेंगे। मोदी और मैक्रों बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाएंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीनदयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। बाद में दोनों नेता अस्सी घाट जाएंगे। मोदी और मैक्रों अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन भी करेंगे। वाराणसी दौरे के दौरान मैक्रों के स्वागत में यहां कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

वाराणसी के घाटों पर उन्‍हें कई झांकियां भी दिखाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी में दोपहर के भोज के बाद मैक्रों सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे, जबकि प्रधानमंत्री खुद पुलिस लाइन जाएंगे। अपराह्न में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि उत्‍तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थित दादर कलां में स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस संयंत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

इस परियोजना की स्थापना उप्र नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कम्पनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोडा जाएगा। यह संयंत्र 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी