मोदी ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि गुरु के बिना शिक्षा नहीं मिलती। शांति निकेतन की विरासत जितनी पुरातन है, उतनी ही आधुनिक भी है। यहां से मिली शिक्षा काफी अनमोल है। गुरुदेव विश्व भारती को वसुधैव कुटुंबकम बनाना चाहते थे। वेदों से भी हमें यही शिक्षा मिलती है कि पूरा विश्व एक है।