उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को इसलिए वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि कल मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें वर्ष 2014 में एमएच-17 यात्री विमान के यूक्रेन पर गिराने को लेकर नीदरलैंड और अन्य देशों के जांचकर्ताओं के दल की नई रिपोर्ट पर चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि 17 जुलाई 2014 को विमान को गिराने में रूसी मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें विमान में सवार सभी 298 यात्री मारे गए थे। (भाषा)