नरेंद्र मोदी की लखनऊ में परिवर्तन रैली, उमड़ा भारी जन सैलाब

सोमवार, 2 जनवरी 2017 (13:21 IST)
लखनऊ। लखनऊ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधान सेवक के रूप में कई रैलियां की हैं, लेकिन लखनऊ में आज आयोजित रैली में जितनी भीड़ है, उतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी रैली है।

* भाइयों और बहनों! भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ये लड़ाई रुकने वाली नहीं है। गरीबों का पैसा लूटा गया है। उन्हें लौटाने के लिए हमने ये कदम उठाया है। हमें उत्तरप्रदेश से आशीर्वाद चाहिए और दलों के लिए ये सत्ता हथियाने का प्रयास होगा। और दलों के लिए कौन एमएलए बने, कौन सीएम बने इसका खेल होगा, लेकिन भाजपा के लिए ये चुनाव सिर्फ हार-जीत का मसला नहीं है, भाजपा के लिए ये 2017 का चुनाव एक जिम्मेदारी का काम है।

* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अवसर दीजिए, हम आपको सुख-चैन से रहने का माहौल देंगे, हम ये गुंडागर्दी खत्म करके रहेंगे। मोदी किसी से पैसा ले ले तो परेशानी, दे दे तो परेशानी होती है। जो हमारे साथ होंगे, उनका भी भला हो, जो साथ नहीं होंगे, उनका भी भला हो, जो हमारे सामने होंगे, उनका भी भला हो। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ये लड़ाई रुकने वाली नहीं है। हम भ्रष्टाचार और कालेधन को जड़ से उखाड़ फेंकने वाले हैं। और दलों के लिए ये चुनाव सत्ता हथियाने का प्रयास होगा, भाजपा के लिए 2017 का चुनाव एक जिम्मेदारी का चुनाव है।

 
* मोदी लोगों से पैसा ले ले तो परेशान, मोदी पैसा लेकर गरीबों को दे दे तो भी परेशान। विरोधियों की अपनी जमीन खिसकने लगी है। परेशानी तो यह है कि उनकी कुर्सी हिलने लगी है। केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार दी है। उत्तरप्रदेश में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।

* अब उत्तरप्रदेश की जनता को बताना है कि जो पार्टी पूरे  परिवार में लगी है, वो प्रदेश को बचा पाएगी क्या? किसी को पैसा बचाना है, तो किसी को परिवार, एक हम ही हैं, जो यूपी को बचाना चाहते हैं। मैं ये कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना।

* एक दल 15 साल (कांग्रेस) से अपने बेटे को स्थापित करने में जुटा है, लेकिन दाल नहीं गल रही, दूसरा दल (बसपा) पैसे को ठिकाने लगाने  में जुटा है और तीसरा दल अपने पुत्र को बचाने में लगा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उत्तरप्रदेश को बचाने का सोचती है।

* आपने सपा-बसपा को साथ देखा है। दोनों में खूब विरोध है लेकिन अब इतने सालों बाद एक मुद्दे पर दोनों इकट्ठे हो गए। दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को बदलो, मोदी को हटाओ। वो कहते हैं मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ। वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ। निर्णय आपको करना है कि क्या करना है?

* यूपी को केन्द्र सरकार से हर साल एक लाख करोड़ रुपए मिलते  हैं । इस पैसे का सही उपयोग होता तो यूपी विकास के क्षेत्र में कहीं से कहीं पहुंच गया होता। 
* विकास के कामों में रोड़ा अटकाती है उत्तरप्रदेश सरकार। 
* देश की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। विकास के आड़े राजनीति नहीं आनी चाहिए।
* हम चाहते हैं कि हिन्दुस्तान से गरीबी, निरक्षरता, बीमारी मिटे। 
* हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें उत्तरप्रदेश का भाग्य बदलना होगा। 
* भारत को आगे बढ़ाने के लिए यूपी का आगे बढ़ना बहुत आवश्यक है। 
* यूपी के लोग राजनीतिक समझ रखने वाले लोग हैं। 
* एक बार अपने-पराए, जात-पांत से ऊपर उठकर सिर्फ उत्तरप्रदेश के विकास के लिए वोट दें।
 

 
* उत्तरप्रदेश का चुनाव किस दिशा में जाएगा, यह रैली देखकर किसी को यह मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि चुनाव में क्या होने वाला है?
* हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। 
* कुछ लोग कह रहे थे कि बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा। मुद्दा वनवास का नहीं है। बीजेपी इस तराजू से राजनीति को नहीं तौलती। मुद्दा यह है कि 14 साल के लिए यूपी में विकास का वनवास हो गया है। 14 साल बाद फिर एक बार यूपी की धरती पर विकास का नया अवसर आने का नजारा देख रहा हूं।

* उत्तरप्रदेश की सेवा के लिए भाजपा को अवसर मिला था, 14 साल हो गए हैं इस बात को । कल्याणसिंह, राजनाथसिंह के नेतृत्व में जो भाजपा की सरकार बनी, उसे आज भी यूपी के लोग याद करते हैं। 
* लखनऊ की धरती अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है। 
* अटलजी ने पूरे देश में घूमकर भाजपा को वटवृक्ष की भांति तैयार किया। 
* इतनी बड़ी तादाद में आप हमें आशीर्वाद देने आए, मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 
* आज का यह दृश्य अटलजी के लिए बहुत संतोष की घटना होगी। 

* लखनऊ में लोगों की संख्या देखकर मोदी ने कहा कि मेरे पूरे जीवनकाल में मुझे इतनी बड़ी रैली संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में ऐसा विराट दृश्य देखने का सौभाग्य नहीं मिला। 

* गृहमंत्री राजनाथसिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में सुशासन की घर वापसी करेगी भाजपा। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बदलाव के कई कदम उठाए हैं। 
*  प्रधानमंत्री ने ग्रेड 4 की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म किया। अब युवा खुद सत्यापित कर सकते हैं अपने प्रमाण पत्र। 
* गन्ना किसानों के बकाए पर यूपी की सपा सरकार खामोश। 

* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदीजी यूपी के हैं और वे उत्तरप्रदेश का विकास चाहते हैं। 
* मोदी पर विरोधी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पाए।
* यूपी में गरीबों तक योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। 
* यूपी में राज्य सरकार का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। 
* चाचा, भतीजा और बुआ राज्य का विकास नहीं कर सकते। 

* मोदी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस पलटी, 25 घायल
* नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों कार्यकर्ता मैदान में जुटे। चारों ओर जनसागर...

* इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सूबे के लोगों के लिए रियायतों की घोषणा किए जाने की संभावना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के फायदे भी गिनाएंगे।
 
कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना के बीच प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों की सूची पर भी कुछ कह सकते हैं। भाजपा यह चुनाव मोदी के भरोसे ही जीतना चाहती है, क्योंकि मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय किए जाने से गुटबाजी की संभावना है। पार्टी के सामने यहां भी बिहार जैसी स्थिति है। यदि पार्टी का कोई चेहरा नहीं है तो मतदाताओं के यह समझने में दिक्कत होगी कि कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री? भले ही मोदी की लोकप्रियता हो लेकिन ऐसे में पार्टी के लिए उत्तरप्रदेश भी बिहार ही साबित हो सकता है। 
 
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी की रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि रैली में राज्य के सभी 1 लाख 40 हजार बूथों से लाखों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
 
माना जा रहा है कि इस रैली में मंच पर भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे जिसमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, उमा भारती, कलराज मिश्र सहित यूपी कोटे के सभी मंत्रियों के अलावा कई और दिग्गज मौजूद रहेंगे। जबकि संगठन से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य भी मंच पर नजर आएंगे।
 
* रैली में कितने लोग शिरकत करेंगे इस बात को लेकर पार्टी कुछ भी साफ-साफ कहने से बच रही है। हालांकि प्रशासन को 10 हजार बसें, 50 हजार छोटे वाहनों और 8-10 लाख लोगों के आने की सूचना दी गई है।
 
* आईटी सेल 250 से अधिक लैपटॉप के जरिए रैली का डिजिटल प्रसारण वेब व सोशल मीडिया पर करेगा। मोदी की रैली का फेसबुक पर सीधा प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। ट्विटर पर रैली की लाइव ट्रेडिंग भी चलती रहेगी।
 
* प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 और पीएसी की 8  कंपनियां तैनात की जाएंगी, जबकि 5 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक और 20 उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी रैली के दौरान चप्प-चप्पे पर कड़ी नजर रखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें