श्रीराम भजन से मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, शेयर किया स्वाति मिश्रा का Bhajan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (14:58 IST)
  • पीएम मोदी ने हैशटैग 'श्रीरामभजन' का किया इस्तेमाल
  • 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है स्वाति मिश्रा का भजन
Swati Mishra bhajan Ram Aayenge: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 'रामलला' के स्वागत में बिहार की भजन गायिका स्वाति मिश्रा के गाए एक भजन की बुधवार को सराहना की और उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे 'मंत्रमुग्ध' करने वाला बताया।
 
 
मोदी ने 'एक्स' पर उनके भजन का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि श्री रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्राजी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है। उन्होंने इसके साथ ही हैशटैग 'श्रीरामभजन' भी लिखा।
 
उल्लेखनीय है कि साल 2023 के 'मन की बात' की आखिरी कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह व उमंग है और लोग अपनी भावनाओं को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं।
 
आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए मोदी ने देशवासियों से अपने गीत व भजन हैशटैग श्रीरामभजन के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ए संकलन भावों का, भक्ति का, ऐसा प्रवाह बनेगा जिसमें हर कोई राम-मय हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख