आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का ‘वादा पूरा न किए जाने पर’ राज्य के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर उन्हें अन्य दलों का समर्थन मिला था। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अपने रुख का खुलासा सदन में ही करेगी। उन्होंने कहा कि फैसला ले लिया गया है। हम इसके बारे में खुलासा सदन में ही करेंगे।