गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए नोटबंदी का फैसला बहुत मुश्किल निर्णय था, लेकिन जनता उनके साथ खड़ी हुई। उन्होंने कहा, जनता के आशीर्वाद से मेरी सरकार ने सभी समस्याओं का मुकाबला किया। मुश्किल फैसलों के बावजूद हमारा समर्थन बढ़ा।
मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा, नोटबंदी बहुत मुश्किल फैसला था। (विपक्षी) नेताओं ने गुस्सा पैदा करने तथा लोगों को उकसाने का प्रयास किया, लेकिन जनता के आशीर्वाद से मेरी सरकार ने सभी समस्याओं का मुकाबला किया। उन्होंने कहा, मुश्किल फैसलों के बावजूद हमारा समर्थन बढ़ा। लोग अब बदलाव देख सकते हैं।
कालेधन के मुद्दे पर मोदी ने कहा, हमने केन्द्रीय कैबिनेट की पहली ही बैठक में कालेधन के खिलाफ मजबूत कदम उठाने का फैसला किया था। भ्रष्टों के पास से जब्त कालाधन गरीबों के पास वापस जाएगा। मैं समस्याओं का सामना करूंगा लेकिन ऐसा करने से नहीं झिझकूंगा क्योंकि मैंने जनता से इसका वादा किया है। (भाषा)