चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा इस सच्चाई में जी रही है कि हताशा के समय हताशा भरे कदम उठाने की भी जरूरत होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 'कैश फॉर वोट' योजना शुरू की है। किसानों को कर्ज और भयंकर संकट में डालने के बाद भाजपा उन्हें 17 रुपए प्रतिदिन, प्रति परिवार की मामूली रकम के सहारे दिलासा देने की कोशिश कर रही है।