संसद में मोदी के बराबर बैठेंगे अमित शाह

बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (22:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का ओहदा बड़ा होता जा रहा है। अगले महीने संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सदन में भाजपा के नेता अरुण जेटली के साथ राज्यसभा में पहली पंक्ति में बैठेंगे।


राज्यसभा सचिवालय ने सदन के नए सदस्यों के लिए सीटों की व्यवस्था जारी की है। अमित शाह के राज्यसभा में आने से जहां सत्तारूढ़ दल को बल मिलेगा वहीं पहली पंक्ति में बैठने वाले तीन प्रमुख विपक्षी नेताओं की अनुपस्थिति विपक्ष को खलेगी। इन विपक्षी नेताओं में जदयू के विद्रोही नेता शरद यादव, बसपा की मायावती और माकपा के सीताराम येचुरी शामिल हैं।

नीतीश कुमार नीत जदयू के राजग में शामिल हो जाने के बाद पार्टी सदस्य अब विपक्ष की सीटों के बदले सत्ता पक्ष की सीटों पर बैठेंगे। पहली पंक्ति में येचुरी की सीट अब उनकी ही पार्टी के टी के रंगराजन को मिली है। वहीं मायावती की सीट पर उनकी ही पार्टी के नेता सतीशचंद्र मिश्रा बैठते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी