पीएम मोदी आज करेंगे छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा', तालकटोरा स्टेडियम से होगा सीधा प्रसारण

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (08:33 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड की परीक्षाओं से पहले आज शुक्रवार को एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सिलसिले में बच्चों से मुखातिब होंगे। मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9वीं से 12वीं तक के करीब 1,000 बच्चों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

ALSO READ: मोदी बोले, इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' को लेकर गजब का उत्साह
 
इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' का यह 5वां संस्करण है। कोरोना महामारी के बाद इस साल पहले की तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन के अलावा जीवन में सफलता के गुर बताते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पिछले 5 सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है, जो छात्रों के बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले होता है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का मकसद देशभर के उन सभी छात्रों का हौसला बढ़ाना है, जो बोर्ड या किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे होते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र टेंशन फ्री होकर परीक्षा दें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख