दरअसल, निखिल दाधीच नामक एक व्यक्ति ने एक ट्वीट किया था- 'एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे हैं'। हालांकि निखिल ने अपने ट्वीट कहीं भी गौरी लंकेश के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन जिस तरह उन्होंने ट्वीट किया, उसका इशारा गौरी की तरफ ही था। खुद को हिन्दू राष्ट्रवादी बताने वाले निखिल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं।