पर्रिकर बोले, कर्नाटक से बीफ आयात करता है गोवा

बुधवार, 19 जुलाई 2017 (08:31 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सरकारी बूचड़खानों में करीब 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन उत्पादन होता है और इसकी अतिरिक्त मांग को पड़ोसी कर्नाटक से आपूर्ति कर पूरा किया जाता है।
 
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पर्रिकर ने पड़ोसी राज्य से आपूर्ति होने वाले बीफ की गुणवत्ता को लेकर भाजपा सदस्य की चिंता के जवाब में ये बातें कहीं। भाजपा सदस्य ने कहा था कर्नाटक से खरीदे जाने वाले बीफ की समुचित जांच कराई जाए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, 'तकरीबन 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन राज्य के बूचड़खाने गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड में उत्पादन होता है जबकि शेष बीफ कर्नाटक से मंगाई जाती है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें