क्यों चली सेंसर बोर्ड की कैंची?- शाहरूख और दीपिक पादुकोण की फिल्म पठान के बेशर्म गाने को लेकर देश में बवाल मचा हुआ था। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से #BoycottPathaan ट्रेंड चल रहा था। वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के फिल्म पर दिए बयान के बाद फिल्म को लेकर नई बहस छिड़ गई थी। दरअसल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और साफ दिख रहा है कि गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि बेशर्म गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।फिल्म #Pathaan पर सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 29, 2022
निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। pic.twitter.com/8fDiM5r8XG