उन्होंने कहा कि एमएम खान की हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। मोदी पुलिस उन्हें बचा रही है। उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने उन पर गिरि तथा नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को खान की हत्या के मामले में बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
एनडीएमसी में एस्टेट अधिकारी खान की 16 मई को जामिया नगर इलाके में गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। जिस दिन उन्हें गोली मारी गई, उसके अगले दिन वे स्थानीय निकाय द्वारा लीज पर दी हुई जमीन पर स्थित एक होटल की लीज संबंधी शर्तों पर अंतिम आदेश जारी करने वाले थे। (भाषा)