शाहबाद, हरियाणा। नौगजा पीर भक्तों के द्वारा चढ़ाए जाने वाले अनोखे चढ़ावे के लिए प्रसिद्ध हैं। वैसे तो भारत में बहुत से मंदिर और मजार मिल जाएंगे, जो किसी ना किसी खास वजह से प्रसिद्ध हैं। पर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नौगजा पीर अपने हिन्दू और मुसलमान भक्तों के द्वारा चढ़ाए जाने वाले अनोखे चढ़ावे के लिए प्रसिद्ध हैं।
नौगजा पीर दो कारणों से प्रसिद्ध है। पहला तो यह कि, यह जगह हिन्दू और मुस्लिम एकता का प्रतीक है क्योंकि यहां पर एक ही जगह मुस्लिम संत की मजार और भगवान शिव का मंदिर है। वहीं दूसरी वजह है कि इस मजार पर श्रद्धालु चढ़ावे के तौर पर सिर्फ घड़ियां ही चढ़ाते हैं। अगर आप यहां जाएंगे तो देखेंगे कि करीने से सजाई हुई घड़ियां एक कतार में रखी हुई हैं।
मजार पर घड़ियों को चढ़ाने की परम्परा कब और कैसे शुरू हुई इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि हाईवे पर वाहन चालकों को अपने गंतव्य पर समय से और सुरक्षित पहुंचने की चिंता होती है। इस कारण से वे यहां शीश नवा कर घड़ियों को चढ़ाते हैं, ताकि नौगजा बाबा उनकी यात्रा को समय से और सुरक्षित बनाते हुए संपन्न करा सकें।
लोगों ने बताया कि नौगजा पीर की देखरेख का जिम्मा रेडक्रॉस के पास है। यहां पर जितनी भी घड़ियां चढ़ती हैं, उन्हें बाद में रेडक्रॉस बेच देता है, जिससे हुई आय के द्वारा मजार की देखभाल की जाती है और सेवादारों को वेतन दिया जाता है।