सिद्धू का पलटवार, बादल को विचारधारा की कब्ज है तो मेरा क्या कसूर है...

बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (12:56 IST)
नई दिल्ली। पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू ने पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल पर पलटवार करते हुए कहा कि बादल को विचारधारा की कब्ज हो गई है तो इसमें मेरा क्या कसूर है।
 
सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बादल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि बादल को मुंह का जुलाब हो गया है तो इसमें मेरा कसूर नहीं है। उसको विचारधारा की कब्ज है, उसमें मेरा कसूर नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि अकाली नेता सुखबीर ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिद्धू पागल हो चुके हैं। मुझे लगता है कि उनके आईएसआई और पाकिस्तान से करीबी रिश्ते हैं। इतना ही नहीं बादल ने कहा कि कांग्रेस नेता की फोन कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए।

बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी मंगलवार को सिद्धू पर जमकर हमला बोला था। करतारपुर साहब कोरिडोर मामले में कौर ने सिद्धू पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सिद्धू पाकिस्तान के एजेंट हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी